ई-लेखा

जाल मंच पर ई-लेख प्रकाशन का दूसरा प्रयास ।

Sunday, July 16, 2006

गूगल संगीत

आप में से काफी लोग गूगल डेस्कटाप का प्रयोग करते होंगे । मैं भी ।
पर जो नवीनतम संस्करण है, उसमें खास बातें मुझे दिखाई दीं वो हैं --
1) CTRL कुंजी को दो बार दबाने से सर्च खिड़की खुल व बन्द हो जाती है ।।
2) गूगल ने एक छोटा सा संगीत प्लेयर भी दिया है। गाने फोल्डर से ड्रैग गर ईसमें ड्राप कर दें ।। काफी मस्त है । फायदा है कि मेमोरी बहुत कम लेता है।  प्रयोग करें ।
3) साथ में एक घड़ी गैजैट भी है ।
4) दो बार SHIFT कुंजी से आप गैजेट को प्रकट या गायब कर सकते हैं । वो क्या कहते है अंग्रेजी में - प्रिटी कूल ।।
5) और हाँ इस संस्करण में आप री-इंडेक्स कर सकते हैं जो पहले मुमकिन नहीं था ।।
प्रिटी कूल आई से ।।

1 Comments:

  • At 3:23 pm, Blogger Shuaib said…

    जानकारी के लिए धन्यवाद

     

Post a Comment

<< Home