ई-लेखा

जाल मंच पर ई-लेख प्रकाशन का दूसरा प्रयास ।

Saturday, July 15, 2006

आँफिस आँफिस

मित्रों,
सर्वप्रथम पिछले लेख पर टीका-टिप्पणी के लिए शुक्रिया ।

मासोट ने गूगल की तर्ज पर अब बीटा रिलीज करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आँफिस 2007 का बीटा बाजार में उतारा है । खास बातें जो अब तक मैं जान पाया हूँ,
1) आँफिस के अलावा बहुत कुछ है पर सिर्फ फरवरी तक इस्तेमाल कर सकते हैं । उसके बाद जेब ढीली करें । कडी है - http://www.microsoft.com/office/preview/beta/getthebeta.mspx
2) आँउटलुक को sql सर्वर के साथ जोड़ने का प्रावधान दिया है । नाम है बिजनिस काँन्टेकट मैनेजर - फाँर स्माल बिजनिस, यू नो ।
3) संलग्न दस्तावेज को बिना अलग से खोले, आँउटलुक में ही झाँकी ले लेना ।
4) RSS फीड के लिए एक अलग फोल्डर होना और आँउटलुक में ही पढ लेना । डाउनलोड भी आँउटलुक में ही कर सकते हैं । जैसे समाचार ।
5) एम-एस वर्ड दस्तावेज का साइज 50% तक कम होना ।
6) सारे आँफिस सूट का लुक एंड फील बदल देना ।
7) आँउटलुक के लिए अलग से छोटा डेस्कटोप सर्च । लगता है गूगल आँउटलुक सर्च ने मासोट की नींद उडा़ दी है ।

बाकी आप स्वयँ अनुभव कर लें ।।
अगले लेख में कुछ गूगल डेस्कटाप के बारे में ।

1 Comments:

Post a Comment

<< Home