ई-लेखा

जाल मंच पर ई-लेख प्रकाशन का दूसरा प्रयास ।

Wednesday, July 26, 2006

मॅहगा शहर

आपका शहर कितना मँहगा है ।। पढिए ।।

मेहमान

क्या आप इन्हें घर पर दावत देंगे ।।

Sunday, July 16, 2006

गूगल संगीत

आप में से काफी लोग गूगल डेस्कटाप का प्रयोग करते होंगे । मैं भी ।
पर जो नवीनतम संस्करण है, उसमें खास बातें मुझे दिखाई दीं वो हैं --
1) CTRL कुंजी को दो बार दबाने से सर्च खिड़की खुल व बन्द हो जाती है ।।
2) गूगल ने एक छोटा सा संगीत प्लेयर भी दिया है। गाने फोल्डर से ड्रैग गर ईसमें ड्राप कर दें ।। काफी मस्त है । फायदा है कि मेमोरी बहुत कम लेता है।  प्रयोग करें ।
3) साथ में एक घड़ी गैजैट भी है ।
4) दो बार SHIFT कुंजी से आप गैजेट को प्रकट या गायब कर सकते हैं । वो क्या कहते है अंग्रेजी में - प्रिटी कूल ।।
5) और हाँ इस संस्करण में आप री-इंडेक्स कर सकते हैं जो पहले मुमकिन नहीं था ।।
प्रिटी कूल आई से ।।

Saturday, July 15, 2006

आँफिस आँफिस

मित्रों,
सर्वप्रथम पिछले लेख पर टीका-टिप्पणी के लिए शुक्रिया ।

मासोट ने गूगल की तर्ज पर अब बीटा रिलीज करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आँफिस 2007 का बीटा बाजार में उतारा है । खास बातें जो अब तक मैं जान पाया हूँ,
1) आँफिस के अलावा बहुत कुछ है पर सिर्फ फरवरी तक इस्तेमाल कर सकते हैं । उसके बाद जेब ढीली करें । कडी है - http://www.microsoft.com/office/preview/beta/getthebeta.mspx
2) आँउटलुक को sql सर्वर के साथ जोड़ने का प्रावधान दिया है । नाम है बिजनिस काँन्टेकट मैनेजर - फाँर स्माल बिजनिस, यू नो ।
3) संलग्न दस्तावेज को बिना अलग से खोले, आँउटलुक में ही झाँकी ले लेना ।
4) RSS फीड के लिए एक अलग फोल्डर होना और आँउटलुक में ही पढ लेना । डाउनलोड भी आँउटलुक में ही कर सकते हैं । जैसे समाचार ।
5) एम-एस वर्ड दस्तावेज का साइज 50% तक कम होना ।
6) सारे आँफिस सूट का लुक एंड फील बदल देना ।
7) आँउटलुक के लिए अलग से छोटा डेस्कटोप सर्च । लगता है गूगल आँउटलुक सर्च ने मासोट की नींद उडा़ दी है ।

बाकी आप स्वयँ अनुभव कर लें ।।
अगले लेख में कुछ गूगल डेस्कटाप के बारे में ।

Monday, July 10, 2006

नयी तस्वीर


हाल ही में मैंने अपनी कुछ तस्वीरें ली ।। कुछ समय से शुभचिंतक मुझे कह रहे थे - तस्वीर लगा लो । तो ये लीजिए गरमा गरम आपके सामने पेश हैं ।। दोनों में से जो आपको अच्छी लगे, कृपया टिप्पणी करें ।। पेड़ सहारे या समुद्र किनारे ।। लाइन्स हमेशा खुली हैं ।। जब चाहे टिप्पणी कर सकते हैं ।।