ई-लेखा

जाल मंच पर ई-लेख प्रकाशन का दूसरा प्रयास ।

Sunday, December 31, 2006

नया वर्ष

मित्रों,
नये वर्ष के अवसर पर कुछ उर्दू शायरी पेश है । ये खुशवंत सिंह की आत्मकथा से ली गई हैं ।
मेरा प्रयास तो इन्हें एक जगह पर इकट्ठा करने का रहा है ।

पैदा हुए वकील तो इबलीस ने कहा
अल्लाह ने मुझे साहिबे औलाद कर दिया ।
( The Day a lawyer was born, Satan Exulted,
Allah has blessed me with progeny of my own )

जहाँ में अहले अमन सूरते खुर्शीद जीते हैं
ईधर डूबे उधर निकले, उधर डूबे इधर निकले ।
( In this world, men of faith and self confidence are like the Sun,
They go down on one side to come up on the other )

वो वक्त भी देखा तरीख की घड़ियों ने
लम्हों ने खता की थी
सदियों ने सजा पाई ।

मुल्ला गर असर है दुआ में
तो मस्जिद हिला के दिखा
गर नहीं, तो दो घूँट पी
और मस्जिद को हिलता देख ।

सरसरी नजर मारी जहान अन्दर
जिन्दगी वर्ग उठहाल्या मैं
दामन कोई न मिलिया रफीक मैंनूँ
मार कफन दे बुकाल ते चलिया मैं ।
( I give a cursory glance at the world
I turned a few pages of the book of my life
I Daaman could find no companion - so
I fling my shroud over my shoulders
And I go )


ढूँढता फिरता हूँ, मैं, ए इकबाल, अपने आप को
आप ही गोया मुसाफिर, आप ही मंजिल हूँ मैं ।

तू दिल में आता है
समझ में नहीं आता
बस जान गया तेरी पहचान यही है ।

सुने हिकायते हस्ती तो दर्मियाँ से सुने
ना ईब्तिदा की खबर है, ना ईंतहाँ मालूम ।
( All we have heard of the story of life is its middle
We know not its beginning,
We know not its end )

खुदा तुझे किसी तूफान से आशना कर दे
कि तेरे बेहर की मौजौं में इजतिराब नहीं
( May GOD bring storm into our life
There is no agitation on the waves of your life's ocean )

रौ में है रक्स और उमर
कहाँ देखिए थमें
ना हाथ बाग में है
ना पाँव नक्काली में
( My life runs at a galloping pace
who knows where it will come to a stop
The reins are not in my hands
my feet are not in the stirrups )

निशाने मर्दे मोमिन बा तू गोयम
चून मार्ग आयद, तबस्सुम बर लबे ओस्त
( You ask me for the signs of a man of faith
When death comes to him
He has a smile on his lips )

नया वर्ष आप सब को मुबारक हो ।।

2 Comments:

Post a Comment

<< Home