बिल का एक और नया कारनामा - डेस्कटॉप सर्च
जी हाँ भाइयों और उनकी बहनों, गूगल और बिल के बीच जंग तेज होती जा रही है ।
इसी श्रंखला में बिल की कम्पनी ने डेस्कटॉप सर्च बाजार में उतारा है ।
आप इसे www.msn.com से उतार सकते है ।
मेरा अनुभव तो काफी खराब रहा है । हाँलाकि मेरा काफी संगणक काफी "हाई एंड" है पर जब msn सर्च चल रहा होता है तो लगता है किसी ने उसका गला घोंट दिया है । सर्च हटाते ही लगता है जैसे उसकी साँस वापस आ गई । और जो नतीजे आते है, वे भी काफी गलत होते हैं । जैसे आपने "aaa" को ढूँढा तो java.ico आ जाएगा, वो भी सबसे ऊपर । गूगल में बाकायदा "aaa" को मोटा करके दिखाते ताकि पता लगे कि वो कहाँ और क्यूँ आया है ।
पर ये राम कहानी तो Apple के जमाने से चली आ रही है ।
क्या गूगल वो कर पाएगा जो आज तक नहीं हुआ ।
देखेंगे हम लोग ।।
इसी श्रंखला में बिल की कम्पनी ने डेस्कटॉप सर्च बाजार में उतारा है ।
आप इसे www.msn.com से उतार सकते है ।
मेरा अनुभव तो काफी खराब रहा है । हाँलाकि मेरा काफी संगणक काफी "हाई एंड" है पर जब msn सर्च चल रहा होता है तो लगता है किसी ने उसका गला घोंट दिया है । सर्च हटाते ही लगता है जैसे उसकी साँस वापस आ गई । और जो नतीजे आते है, वे भी काफी गलत होते हैं । जैसे आपने "aaa" को ढूँढा तो java.ico आ जाएगा, वो भी सबसे ऊपर । गूगल में बाकायदा "aaa" को मोटा करके दिखाते ताकि पता लगे कि वो कहाँ और क्यूँ आया है ।
पर ये राम कहानी तो Apple के जमाने से चली आ रही है ।
क्या गूगल वो कर पाएगा जो आज तक नहीं हुआ ।
देखेंगे हम लोग ।।
2 Comments:
At 6:03 pm, आलोक said…
भइया घटिया चीज़ें उतारते ही क्यों हो, गूगल डॅस्कटॉप खोज मर गया है क्या? इसकी मदद से आप अपने आट्लुक में टक्लू की पुरानी डाक भी खोज सकते हैं। नया पीसी लिया है क्या? हाई ऍण्ड?
At 5:17 pm, आशीष said…
क्यूँ गूगल को मारते हो, उसकी तो बहुत जरूरत है। लगता है आजकल टक्लू की काफी डाक खोज रहे हो, बढिया है। उतारने में कौन से पैसे लगते हैं जो कोई परेशानी हो।
और कोई चीज घटिया है या नहीं ये तो उतारने के बाद ही पता चल सक सकता है। क्यूँ ?
पीसी वही अपना पुराना है।
Post a Comment
<< Home