ई-मेल से ई-लेख तक
क्या आप जानते हैं कि आप ई-मेल से ई-लेख अपने चिट्ठे पर भेज सकते हैं?
अपने चिट्ठे पर Settings->Email पर जाँए और Mail-to-Blogger Address पर कोई मनपसन्द नाम डब्बे में भर दें।
Publish पर टीका लगा दें और Save Settings बटन को धीरे से दबा दें ।
अब बस ऊपर वाले Mail Address पर अपनी मनपसन्द बाती लिख कर मेल कर दें ।
आपका मेल अब लेख के रूप में चिट्ठे पर प्रकाशित हो गया है ।
इससे नेट के खर्चे मे कटौती की संभावना है क्योंकि मेल तो आप कभी भी लिख सकते हैं ।।
ये लेख ऊपर दिए गए निर्देशों का एक ई-जीव उदाहरण है ।
3 Comments:
At 5:29 pm, आलोक said…
भाई साहब, कितनी धीरे से दबाना है? :)
At 10:44 am, आशीष said…
कैसा सवाल है? विवाह को कितने साल हुए?
At 4:19 pm, अनुनाद सिंह said…
मैने दबा के देख लिया. बहुत काम की चीज है.
शेष नाथ
Post a Comment
<< Home