ई-लेखा

जाल मंच पर ई-लेख प्रकाशन का दूसरा प्रयास ।

Monday, January 17, 2005

अपने चिट्ठे पर दूसरों के चिट्ठों की कड़ियाँ डालना

अब चूँकि गुलाबी भाई मुझे सहचिट्ठाकार बनाने की ग़लती कर चुके हैं, मैं इस चिट्ठे को ट्यूटोरिल भूमि बनाता हूँ, ताकि उन्हें अहसास हो कि उन्होंने मुझे न्यौता दे कर कितनी बड़ी भूल की है।
तो आज का पाठ है कि आप अपने चिट्ठे पर किसी और के चिट्ठे की कड़ी कैसे डाल सकते हैं?
और इसका जवाब यह है कि ब्लॉगर पर जा कर अपने चिट्टे की "Change Settings" पर चटका लगाइए। वहाँ से आप को "Templates" यानी खाके वाला पान मिलेगा। इस पर आपको एक "End Sidebar" दिखेगी। उसके ऊपर, आपको यह चेंपना होगा -
<ul>
<li><a href="http://ekchittha.blogspot.com">एक चिट्ठा</a></li>
<li><a href="http://dusrachittha.blogspot.com">दूसरा चिट्ठा</a></li>
</ul>

बस फिर "Save" और "Republish" कर दें और अपने चिट्ठे का पन्ना ताज़ा करें।

अष्टे।

3 Comments:

  • At 2:59 pm, Blogger Jitendra Chaudhary said…

    आलोक भाई,
    ट्यूटोरियल से ख्याल आया कि क्यों ना हम अहिन्दी भाषियों के लिये, हिन्दी मे कैसे लिखे जैसे ट्यूटोरियल वाले चिट्ठे का निर्माण करे.एक ऐसा चिट्ठा जो अपने आप मे परिपूर्ण हो. ज्यादा जानकारी के लिये अक्षरग्राम मे इस पोस्ट मे मेरी कमेन्ट देखें.
    http://akshargram.com/2005/01/16/149/#comments

     
  • At 5:02 pm, Blogger आशीष said…

    शुक्रिया ।।

     
  • At 10:37 am, Blogger debashish said…

    उससे भी आसान तरीका है यहाँ

     

Post a Comment

<< Home