ई-लेखा

जाल मंच पर ई-लेख प्रकाशन का दूसरा प्रयास ।

Saturday, April 04, 2009

चुनाव

ब्रेकिंग न्यूज के मुताबिक, राहुल बाबा के पास 2 करोड़ से ज्यादा माल है पर कार नहीं है ।।
अब मेरे हिसाब से ये सारा माल विरासत वाला है ।
क्या चुनाव आयोग को अपनी कमाई की अलग श्रेणी बनानी चाहिए ताकि पता लग सके कि बाबा लोग अपने दम पर क्या कर चुके हैं ।।

Sunday, July 20, 2008

लाल सेना - या बाल सेना

पूरे उत्तर भारत, कहें तो पूरे भारत में, बिजली की भारी किल्लत है । आए दिन हरियाणा और पंजाब में लोग बिजली दफ्तरों में घुस कर तोड़ फोड़ कर रहे हैं क्योंकि घंटो घंटो बिजली नदारद है, हफ्तों से । ऊपर से बिजली की दरें फिर से बढ़ा दी गई हैं ।
ऐसे में अगर कोई सरकार इस कमी को पूरा करने के लिए कोई कदम उठा रही है तो चीन समर्थी लाल सेना को पसन्द नहीं है । कहते हैं देश को गिरवी रख रहें हैं । और मायावती जैसी शक्सियत के साथ हाथ मिला कर जो हथकंडा मिले वो अपना कर अपने को सही साबित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अरे भाई, अगर आदमी नौकरी भी करता है, तो भी थोड़ी बहुत आज़ादी तो जाती ही है तो क्या फिर आदमी नौकरी करना भी छोड़ दे ।।
जिस कदम से देश के हर नागरिक का जीवन बेहतर होता हो, उसका विरोध कितना जायज है ।।

काश अगले चुनाव में ये लाल सेना साफ हो जाए और देश को अपनी बपौती बनाकर सारे फैसले अपनी धौंस मे करवाने का ये दस्तूर इनके साथ ही समाप्त हो जाए ।।

Sunday, December 31, 2006

नया वर्ष

मित्रों,
नये वर्ष के अवसर पर कुछ उर्दू शायरी पेश है । ये खुशवंत सिंह की आत्मकथा से ली गई हैं ।
मेरा प्रयास तो इन्हें एक जगह पर इकट्ठा करने का रहा है ।

पैदा हुए वकील तो इबलीस ने कहा
अल्लाह ने मुझे साहिबे औलाद कर दिया ।
( The Day a lawyer was born, Satan Exulted,
Allah has blessed me with progeny of my own )

जहाँ में अहले अमन सूरते खुर्शीद जीते हैं
ईधर डूबे उधर निकले, उधर डूबे इधर निकले ।
( In this world, men of faith and self confidence are like the Sun,
They go down on one side to come up on the other )

वो वक्त भी देखा तरीख की घड़ियों ने
लम्हों ने खता की थी
सदियों ने सजा पाई ।

मुल्ला गर असर है दुआ में
तो मस्जिद हिला के दिखा
गर नहीं, तो दो घूँट पी
और मस्जिद को हिलता देख ।

सरसरी नजर मारी जहान अन्दर
जिन्दगी वर्ग उठहाल्या मैं
दामन कोई न मिलिया रफीक मैंनूँ
मार कफन दे बुकाल ते चलिया मैं ।
( I give a cursory glance at the world
I turned a few pages of the book of my life
I Daaman could find no companion - so
I fling my shroud over my shoulders
And I go )


ढूँढता फिरता हूँ, मैं, ए इकबाल, अपने आप को
आप ही गोया मुसाफिर, आप ही मंजिल हूँ मैं ।

तू दिल में आता है
समझ में नहीं आता
बस जान गया तेरी पहचान यही है ।

सुने हिकायते हस्ती तो दर्मियाँ से सुने
ना ईब्तिदा की खबर है, ना ईंतहाँ मालूम ।
( All we have heard of the story of life is its middle
We know not its beginning,
We know not its end )

खुदा तुझे किसी तूफान से आशना कर दे
कि तेरे बेहर की मौजौं में इजतिराब नहीं
( May GOD bring storm into our life
There is no agitation on the waves of your life's ocean )

रौ में है रक्स और उमर
कहाँ देखिए थमें
ना हाथ बाग में है
ना पाँव नक्काली में
( My life runs at a galloping pace
who knows where it will come to a stop
The reins are not in my hands
my feet are not in the stirrups )

निशाने मर्दे मोमिन बा तू गोयम
चून मार्ग आयद, तबस्सुम बर लबे ओस्त
( You ask me for the signs of a man of faith
When death comes to him
He has a smile on his lips )

नया वर्ष आप सब को मुबारक हो ।।

Tuesday, November 28, 2006

लोकतंत्र

लोकतंत्र की परिभाषा व विभिन्न देशों का लोकतंत्र सूची में स्थान - ECONOMIST द्वारा ।।
यहाँ पर चूहे का वार करें

Saturday, October 07, 2006

अगर तुम मिलने आ जाओ

मुझे गम है कि मैने ज़िन्दगी मे कुछ नहीं पाया
यह गम दिल से निकल जाये, अगर तुम मिलने आ जाओ
यह दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातें
बला हर एक टल जाये, अगर तुम मिलने आ जाओ

- जावेद अख्तर

यहाँ से ढापा

Thursday, August 17, 2006

टाक-जी

जो मित्र गण जी-टाँक का प्रयोग करते हैं उनके लिए एक और खुश खबरी ।।
नयी खूबियों के साथ नया जी-टाक ।।
1) फाइल शेयर
2) वाइस मेल
3) संगीत सूचक

और जो नहीं प्रयोग करते हैं - किसका इन्तजार है भाई ।।
तो आज ही घर ले आएँ और फायदा उठाएँ ।।
ओए टाक-जी ।।

Friday, August 11, 2006

अन्धा ही नहीं, लूला व लंगडा कानून

विस्फोट के 13 साल बाद सजा सुनाई जा रही है ।

75% आरोपी जमानत पर रिहा है, 11 सुनवाई के दौरान ईश्वर को प्यारे हो चुके हैं व बाकी जेल में हैं ।।

देश के मुख्य न्यायाधीश को क्या कुछ फर्क पडेगा ये जानकर ।।